scorecardresearch
 

आलिया के बाद मां सोनी राजदान ने किया कमेंट सेक्शन बंद, बोलीं- कुछ लोग बेवजह गाली दे रहे

सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर लिया है. सोनी राजदान से पहले आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया था.

Advertisement
X
सोनी राजदान
सोनी राजदान

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. क्या आलिया, क्या सोनम सभी को निशाने पर लिया जा रहा है. इस सब में आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान को भी घसीटा गया है. लेकिन अब इस ट्रोलिंग से बचने के लिए सोनी राजदान ने बड़ा कदम उठाया है.

ट्रोलिंग से परेशान सोनी राजदान

सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर लिया है. वो लिखती हैं- मुझे आप सभी से बात करना और आपके फीडबैक पसंद आते थे. लेकिन अब मुझे मेरा कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ रहा है क्योंकि मुझे बेवजह गालियां दी जा रही हैं. बस उन लोगों को अपमानित किया जा रहा है जिनसे ईष्या है. या क्या पता किसी ने इन्हें ऐसा करने के लिए कहा हो. जिंदगी में पर्दे के पीछे कई जंग चलती हैं जिनके बारे में शायद किसी को ना पता हो. वैसे मैं आप सभी के कमेंट जल्द देखने की उम्मीद करती हूं, बस ये लोग जो बेवजह नफरत फैला रहे हैं उन्हें कोई दूसरा टारगेट मिल जाए. मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आपको मिस करूंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Love it. Used to also love all your feedback and comments on my Instagram posts. Sadly I had to turn that off as I was getting the filthiest abusive muck on it for absolutely no good reason. Other than some vested interests’ attempts to sully the name of those they are either jealous of, or have been recruited to attack. There are many battles going on behind the scenes which most of us are unaware of but are going on nonetheless. No matter. I shall soon be able to have you all back to comment when these morons find someone else to target with their sponsored hate. Remember just one thing meanwhile. I love you guys and miss you big time 💙💙💙

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे रैपर कान्ये वेस्ट, ट्विटर पर ऐलान

नेपोटिज्म को लेकर तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-शर्म आनी चाहिए

वैसे सोनी राजदान से पहले आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया था. सुशांत के निधन के बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. उनकी पुरानी वीडियोज को वायरल कर निशाना साधा जा रहा था. इसकी वजह से सोनी राजदान भी ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं. लेकिन अब इस सब से बचने के लिए दोनों ने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है.

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर सुशांत के निधन के बाद कई सेलेब्स के वीडियो वायरल हुए थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने इल्जाम लगाया कि इन वीडियोज में सुशांत का मजाक बनाया जा रहा है और उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश हो रही है. वीडियोज को देख फैन्स काफी नाराज हो गए थे और सोशल मीडिया पर ये ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement