scorecardresearch
 

'राजनीति’ में सोनिया की जिंदगी की छाप नहीं: प्रकाश झा

जानेमाने फिल्मकार प्रकाश झा ने स्पष्ट किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राजनीति’ की संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की जिंदगी से कोई समानता नहीं है और यदि वह चाहेंगी तो उनके लिए अलग स्क्रीनिंग की जाएगी.

Advertisement
X

जानेमाने फिल्मकार प्रकाश झा ने स्पष्ट किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राजनीति’ की संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की जिंदगी से कोई समानता नहीं है और यदि वह चाहेंगी तो उनके लिए अलग स्क्रीनिंग की जाएगी.

Advertisement

प्रकाश झा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि श्रीमती गांधी फिल्म देखना चाहती हैं, तो मैं उन्हें खुशी से यह दिखाऊंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी का जीवन संघर्ष भरा रहा है और उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है. उनकी कहानी प्रेरक है. उनकी जिंदगी पर कहानी बनाने के लिए एक अलग फिल्म की जरूरत है. ‘राजनीति’ और इसमें कैटरीना कैफ के किरदार की उनसे कोई समानता नहीं है.’’ झा ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को उनकी तारीफ करनी चाहिए, जिन्होंने हिंदी बोलने में दिक्कतों के बाद भी इसमें सुधार के लिए प्रयास किये. उन्होंने फिल्म को एक व्यावसायिक, मनोरंजक ड्रामा करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘यह शासन की राजनीति नहीं है बल्कि हर दिन की राजनीति है. इसमें निजी विश्वास, लालच और विश्वासघात है. राजनीति कोई उपदेशात्मक फिल्म नहीं है. मैंने राजनीति समझने की कोशिश की और सभी से अपनी कहानी साझा की.’’ पिछले आम चुनाव में किस्मत आजमा चुके और हार चुके झा कहते हैं कि वह अब दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement