scorecardresearch
 

अगर कोई ऑनलाइन प्रपोज़ करेगा तो उसे मारूंगी मैं : सोनाक्षी सिन्हा

हालांकि ऑनलाइन कई फैंस ऐसे भी होते हैं जो सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट सितारों को प्रपोज़ तक कर डालते हैं जहां ज्यादातर सेलेब्स इन प्रपोज़ल को इग्नोर कर देते हैं वही सोनाक्षी सिन्हा की इस मामले में अलग ही तरह की राय है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

अक्सर सोशल मीडिया पर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को ट्रोलर्स अपना निशाना बनाते हैं जहां कई सितारे इसे स्टारडम का हिस्सा मानते हैं वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हालांकि ऑनलाइन कई फैंस ऐसे भी होते हैं जो सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट सितारों को प्रपोज़ तक कर डालते हैं जहां ज्यादातर सेलेब्स इन प्रपोज़ल को इग्नोर कर देते हैं वही सोनाक्षी सिन्हा की इस मामले में अलग ही तरह की राय है.

अरबाज खान के नए शो पर सोनाक्षी सिन्हा ने इस सिलसिले में जवाब दिया. दबंग में अपनी भूमिका से सुर्खियां बटोरने वाली सोनाक्षी को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें ऑनलाइन प्रपोज़ करे. उन्होंने इस शो पर बताया कि 'अगर कोई मुझे आकर ऑनलाइन प्रपोज़ करने की कोशिश करेगा तो मैं उसे मारुंगी.' शो के होस्ट अरबाज़ खान ने इस पर हंसते हुए प्रतिक्रिया दी और ऑनलाइन लोगों को आगाह करते हुए कहा कि 'अगर लाइन मारना है तो ऑनलाइन नहीं मारना'

Advertisement

View this post on Instagram

Going to apply some gray matter today for the #futureofwellness event! Styled by @mohitrai @aakrutisejpal (tap for deets), hair by @themadhurinakhale and makeup by @ritesh.30 ❤️

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

#RedmiNote6Pro, the Quad camera all-rounder which is part of the legendary note series is on the #BlackFridaySale starting at 12 pm today on mi.com, @flipkart and Mi Home. Follow @RedmiIndia to stay updated.

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

I know what i bring to the table... @cosmoindia @rohanshrestha @zunailimalik @savleenmanchanda @themadhurinakhale

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल अपनी फिल्म कलंक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आज ही उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज़ हुए थे जिसमें वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. सोनाक्षी का इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल है और इस फिल्म में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित नेने भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म अप्रैल 19 को रिलीज होने जा रही है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल और सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में भी काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement