सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में एक ऐसी नई हीरोइन हैं जो सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ न सिर्फ काम कर चुकी हैं बल्कि तीनों के साथ ब्लॉकबस्टर हिट भी दे चुकी हैं. अब वे लुटेरा में अपने हमउम्र रणवीर सिंह के साथ आ रही हैं.
फिल्म की संभावनाओं को देखते हुए सोनाक्षी ने फिल्म प्रमोशन के अपने समय को दोगुना कर दिया है. आमतौर पर वे प्रमोशन के लिए 20 दिन रिजर्व रखती थीं लेकिन लुटेरा के लिए उन्होंने बालाजी को 40 दिन अलॉट किए हैं.
सोनाक्षी कहती हैं, “ जो फिल्में मैंने अभी तक की हैं, उनमें लुटेरा सबसे मुश्किल और सेटिसफाइंग फिल्म है. यह मेरी अभी तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है. मैंने फिल्म को जो भी हिस्सा अभी तक देखा है, उससे मुझे प्यार हो गया है.” सूत्रों का कहना है कि वे फिल्म में अपना बेस्ट देना चाहती थीं. रणवीर और सोनाक्षी फिल्म का जबरदस्त प्रचार करेंगे.
लुटेरा 5 जुलाई को रिलीज होगी. सूत्र बताते हैं कि सोनाक्षी का फिल्म में जबरदस्त रोल है और उन्हें इसके लिए अवार्ड मिलने की पूरी उम्मीद है. हम भी ऐसी ही दुआ करते हैं.