बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी के शानदार कलेक्शन से ट्रेड पंडित भी हैरान है. भारतीय बाजार में फिल्म ने पहले पांच दिन में 36 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ मंगलवार तक फिल्म की कुल कमाई 36.67 करोड़ रुपये है. दूसरे हफ्ते भी फिल्म के शानदार कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म का कुल बजट सिर्फ 24 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है.
#SonuKeTituKiSweety continues to WIN HEARTS and RULE BO... SHINES BRIGHT on Tue too... Fri 6.42 cr, Sat 9.34 cr, Sun 10.81 cr, Mon 5.17 cr, Tue 4.93 cr. Total: ₹ 36.67 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2018
Box office: अय्यारी से दोगुनी कमाई कर चुकी है ये हॉलीवुड फिल्म
भारत में ऐसा रहा पांच दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन, शुक्रवार: 6.42 करोड़
दूसरा दिन, शनिवार : 9.34 करोड़
तीसरा दिन, रविवार : 10.81 करोड़
चौथा दिन, सोमवार : 5.17 करोड़
पांचवां दिन, मंगलवार: 4.93 करोड़
अब तक कुल कमाई : 36.67 करोड़ रुपये
ये फिल्म दोस्तों के प्यार की मसालेदार कहानी पर आधारित है. कई समीक्षकों ने इसे एक मनोरंजक फिल्म करार दिया था. फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है. इससे पहले वो 'प्यार का पंचनामा' जैसी मनोरंजक फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुशरत भरुचा, सनी सिंह, आलोक नाथ, वीरेंद्र सक्सेना जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.