डांस और गीत जिन्दगी की अहम जरूरत है और शौकिया ही सही इंसान बाथरूम सिंगर तो होता ही है.
अब एक अनोखे तरह की सिंगिंग प्रतियोगिता होने जा रही है. जहां धुन बजती रहेगी और आपको बस अल्फाज अपने गाने है. इस विधा को 'कराओके ' के नाम से जाना जाता है. म्यूजिक टूडे ने 'Musiqui App' का प्रतिनिधित्व किया है जहां जाकर आप अपने भीतर के सिंगर को बाहर निकाल सकते हैं और कराओके पर गीत गाकर अपनी एंट्री भेज सकते है.
इस प्रतियोगिता के जरिए पूरे भारत से सबसे बड़े कराओके चैंपियन की खोज की जाएगी. इस खोज को अंजाम देंगे मशहूर फंकार सिंगर सोनू निगम , महागुणी सुरेश वाडेकर और कंपोजर समीर टंडन . म्यूजिक टूडे की तरफ से इस प्रतियोगिता की एडवाइजरी मेंबर माला सेकरी ने कहा, 'यही सही वक्त है भारत की बहुत पुरानी गायन कला और नयी तकनीकी के मिलन का और लोगों के भीतर छुपी आवाज को बाहर निकालने का. IKL हर एक इंसान को सिंगर बनने का मौका देगा.'