scorecardresearch
 

अजान विवाद को लेकर ट्रोलर्स पर भड़के सोनू निगम, कहा- आपकी सोच है खराब

अजान से नींद टूटने वाले ट्वीट पर सोनू निगम को खूब सुनाया गया. अब 24 घंटे के बाद उन्होंने दोबारा ट्वीट किया और सभी को अपना IQ ठीक करने को कहा...

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

Advertisement

सोनू निगम ने कल सुबह ट्वीट किया था कि सुबह-सुबह लाउडस्पीकर्स से मस्जिदों में जो अजान दी जाती है, उससे उनकी नींद में खलल पड़ता है. साथ ही उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकर के यूज को गलत बताया. और ऐसी हरकतों को गुंडागर्दी तक कह डाला.

इसके बाद से सोनू निगम पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने उनकी आलोचना की.

लेकिन अब सोनू ने चुप्पी तोड़ते हुए करीब 24 घंटे बाद इस सबका जवाब दिया है और वह भी एकदम सधा हुआ. सोनू ने ट्वीट में लिखा- आप सभी जो भी मुझे कह रहे हैं, वह आपकी ही सोच दिखाता है. मैं अभी भी अपने इसी बयान पर कायम हूं कि मस्जिद हो या मंदिर, अजान हो या आरती - लाउडस्पीकर्स का प्रयोग नहीं होना चाहिए.

Advertisement

देखें ट्वीट-

सेलेब्र‍िटीज ने भी लिया था निशाने पर
म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने सोनू निगम की बात पर नाराजगी जताई है. इस पर रिएक्ट करते हुए इंडिया टुडे से साजिद खान ने कहा- जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती. हम सोनू जैसे लोगों से बात नहीं करते. जिन पर एहसान करते हैं, उनसे रिश्तेदारी नहीं निभाते.

वहीं सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट पर पूजा भट्ट ने भी जवाब दिया और अपना गुस्सा दिखाया. साथ जोरदार जवाब भी दिया कि वह हर सुबह अजान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हैं. साथ ही वह अगरबत्ती जलाती हैं और इस तरह भारतीयता को सलाम करती हैं.

Advertisement
Advertisement