scorecardresearch
 

सोनू निगम से मुस्लिम लड़की ने पूछे तीखे सवाल, फेसबुक 15 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

सोनू निगम ने अपने घर से 600 मीटर दूर मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान होकर ट्वीट किया और अब वह इस ट्वीट के चक्कर में बुरी तरी फंसते नजर आ रहे हैं...

Advertisement
X
यास्मीन अरोड़ा मुंशी और सोनू निगम
यास्मीन अरोड़ा मुंशी और सोनू निगम

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नींद खराब करने का सबब बताया था और इस बात को उन्होंने ट्वीट भी किया था. अब इस बात को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है और सोनू चारों तरफ से लोगों के सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. अब फेसबुक के जरिए एक मुस्ल‍िम लड़की ने सोनू से कई तीखे सवाल किए हैं.

यास्मीन अरोड़ा मुंशी नाम की एक फेसबुक यूजर ने सोनू निगम पर हल्ला बोलते हुए फेसबुक लाइव कर सोनू निगम से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं. यास्मीन ने सोनू से पूछा कि आप उस वक्त ट्वीट क्यों नहीं करते जब देश में गोरक्षा के नाम पर किसी बेगुनाह को मौत के घाट उतार दिया जाता है. यास्मीन ने सोनू से पूछा है कि आपकी उम्र 50 साल के लगभग की हो गई है और इससे पहले अजान से दिक्कत नहीं थी. सरकार पर निशना साधते हुए यास्मीन ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद आपको इससे दिक्कत होने लगी.

Advertisement

PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर्स से परेशान हैं सोनू

यास्मीन आगे कहा कि अगर आपको आवाज ही उठानी है तो किसी के हक के लिए आवाज उठाओ किसी को खुश करने के लिए नहीं. यास्मीन महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली एक सोशल वर्कर हैं. यास्मीन ने सोनू निगम के साथ ही सिंगर अभिजीत को भी अपने सवालों के घेरे में खिंचा है.

मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर कई नाम से शिकायत कर चुके हैं सोनू!

बता दें कि सोनू निगम ने लिखा था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्ल‍िम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है. हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया.

Advertisement
Advertisement