सोनू निगम ने हाल ही में म्यूजिक कंपनियों द्वारा भारतीय व पाकिस्तानी गायकों में भेदभाव किए जाने को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद वह विवादों में आ गए हैं. आजतक के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्तान का होता तो ज्यादा अच्छा होता." इस बयान के तूल पकड़ने के बाद गायक ने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए कुछ संवाददाताओं को लताड़ लगाई है.
सोनू ने मंगलवार रात को फेसबुक पर पोस्ट किया, "कभी-कभी हेडलाइन को सनसनीखेज बनाने के प्रयास में कुछ पत्रकार वास्वविक कंटेंट को छोड़ देते हैं. कल का 'आजतक समिट' शानदार रहा और देखिए उन लोगों ने इसे कहां पहुंचा दिया."
क्या था मामला?गायक ने कहा, "पाकिस्तान में पैदा होना बेहतर होता बयान मैंने भारत में संगीत कपनियों के संदर्भ में दिया था, जो गायक-गायिकाओं से अपने संगीत कार्यक्रम का 40-50 फीसदी भुगतान करने के लिए कहते हैं और जो यह पैसा देते हैं, वे (कंपनियां) सिर्फ ऐसे ही गायकों के साथ काम करते हैं. लेकिन वे विदेश के गायकों, विशेष रूप से पाकिस्तान के गायकों से ऐसा करने के लिए नहीं कहते."
उन्होंने कहा, "मैंने यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया था और इन लोगों ने इसे बदलकर 'पाकिस्तान में पैदा होना मेरे लिए बेहतर होता, ऐसा होता तो मुझे काम मिल रहा होता' लिख दिया. मैं क्या कह सकता हूं."
रीमिक्स गानों पर भी हुई बात-
कार्यक्रम के दौरान सोनू इस बारे में बात कर रहे थे कि इन दिनों क्यों कई गानों के रीमिक्स बन रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा, "कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्तानी होता तो ज्यादा बेहतर होता. कम से कम मुझे भारत से काम का ऑफर तो मिलता."उन्होंने कहा, "आजकल शो के लिए गायकों को संगीत कंपनियों को पैसा देना पड़ता है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो वे अन्य गायकों के गाने चलाएंगे और उन्हें हाईलाइट करेंगे और वे फिर उनसे पैसे लेंगे."
सोनू ने कहा था, "लेकिन, वे ऐसा पाकिस्तानी गायकों के साथ नहीं करते. तो फिर सिर्फ भारतीय गायकों के साथ क्यों? आतिफ असलम मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं. उनसे कभी भी शो के लिए पैसा देने के लिए नहीं कहा गया और राहत फतेह अली खान से भी ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया."
सोनू ने इसके लिए गानों के रीमिक्स के चलन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "पहले, संगीतकार, गीतकार और गायक-गायिकाएं गीत तैयार करते थे. अब इस काम को संगीत कंपनियों ने अपने हाथ में ले लिया है."