scorecardresearch
 

अजान विवाद: 'आज तक' से बोले सोनू- जो कहना था कह दिया

अजान के वक्त लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के खि‍लाफ ट्वीट करके विवादों में फंसे सिंगर सोनू निगम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था...

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नींद खराब करने का सबब बताया था और इस बात को उन्होंने ट्वीट भी किया था. अब इस बात को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है. इस विवाद के बीच में सोनू निगम में एक और ट्वीट करके अपनी बात की सफाई दी है.

PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर्स से परेशान हैं सोनू

सोनू ने ट्वीट किया कि सभी प्यारे लोगों, जिन लोगों को ये लग रहा है कि मैं एंटी मुस्लिम बयान दिया है वो लोग मुझे बताएं कि मैंने ऐसा कब और कहां कहा और ऐसा है तो मैं मांफी मांगूंगा.

इसी के बाद सोनू ने और ट्वीट पर कहा कि जब मैं लाउडस्पीकर की बात कर रहा हूं तो मैं मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी की है. इस बात को समझना क्या इतना मुश्क‍िल है.

Advertisement

इसके साथ ही सोनू निगम ने आज तक से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने जो कहा है वो सही है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. जो भी मुझे कहना है, वो कह दिया है. यह आपके इरादे पर निर्भर करता है कि आप इसे जनता के सामने कैसे पेश करना चाहते हैं. आशा है कि आप सच्चाई के पक्ष में होंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इस बात पर अपनी राय दी है.


बता दें कि सोनू निगम ने लिखा था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्ल‍िम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है. हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया.

मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर कई नाम से शिकायत कर चुके हैं सोनू!

Advertisement
Advertisement