बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नींद खराब करने का सबब बताया था और इस बात को उन्होंने ट्वीट भी किया था. अब इस बात को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है. इस विवाद के बीच में सोनू निगम में एक और ट्वीट करके अपनी बात की सफाई दी है.
PHOTOS: घर से 600 मीटर दूर इन लाउडस्पीकर्स से परेशान हैं सोनू
सोनू ने ट्वीट किया कि सभी प्यारे लोगों, जिन लोगों को ये लग रहा है कि मैं एंटी मुस्लिम बयान दिया है वो लोग मुझे बताएं कि मैंने ऐसा कब और कहां कहा और ऐसा है तो मैं मांफी मांगूंगा.
And dear Everyone, for those who are tainting my Tweets anti Muslim, tell me 1 place where I have said anything related, & I'll apologize.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
इसी के बाद सोनू ने और ट्वीट पर कहा कि जब मैं लाउडस्पीकर की बात कर रहा हूं तो मैं मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी की है. इस बात को समझना क्या इतना मुश्किल है.
When I am talking about Loudspeakers, I did mention Temples and Gurudwaras too. Is it that hard to comprehend? Loosen up guys.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
इसके साथ ही सोनू निगम ने आज तक से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने जो कहा है वो सही है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. जो भी मुझे कहना है, वो कह दिया है. यह आपके इरादे पर निर्भर करता है कि आप इसे जनता के सामने कैसे पेश करना चाहते हैं. आशा है कि आप सच्चाई के पक्ष में होंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इस बात पर अपनी राय दी है.
मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर कई नाम से शिकायत कर चुके हैं सोनू!