scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्ड के निशाने पर थे सोनू निगम, छोटा शकील ने दी थी धमकी

सोनू निगम फिलहाल मस्ज‍िद में दी जाने वाली अजान पर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले वह अंडरवर्ल्ड से मिली ध‍मकियों को लेकर भी खबरों में रहे हैं...

Advertisement
X
SONU NIGAM
SONU NIGAM

Advertisement

सोनू निगम मस्ज‍िद में दी जाने वाले अजान से परेशान हैं. दरअसल इसकी ऊंची आवाज से उनकी नींद टूट जाती है.

जब इस मुद्दे को पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर ने ट्विटर पर उठाया तो बवाल हो गया और तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. वैसे विवाद को लेकर यह पहला मौका नहीं है जब सोनू को लेकर चर्चा हो रही हो. इससे पहले वह अंडरवर्ल्ड से मिली धमकियों को लेकर भी खबरों में आए थे.

मामला 2013 का है
2013 में सोनू निगम ने पुलिस में शिकायत की थी कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चयन को लेकर अंडरवर्ल्ड उन पर दबाव बना रही है.सोनू का कहना था कि उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ 'वर्ल्ड टूर 2014' के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. जिसे खत्म करने के लिए उन पर अंडरवर्ल्ड का प्रेशर आ रहा था.

Advertisement

बॉलीवुड के इस सिंगर ने आरोप लगाया था कि दाउद का करीबी छोटा शकील उनको लगातार फोन और मेसेज के जरिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बदलने को कह रहा है. हालांकि इस मामले में सोनू ने कोई FIR दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस का कहना था कि उनको शिकायत फोन पर दी गई.

Advertisement
Advertisement