गायक सोनू निगम को छोटा शकील की धमकी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पहली बार सोनू निगम ने मीडिया को चिट्ठी लिखकर अपना पक्ष रखा है. और सबसे चौकाने वाली बात ये है कि सोनू निगम का दावा है कि इस घटना से पहले भी छोटा शकील उन्हें धमका चुका है.
क्या लिखा है सोनू निगम की चिट्ठी में...
पहली बार 2000 में छोटा शकील ने मुझे अपने गुर्गों की जरिए धमकाया था. मैं सिर्फ 26 साल का था, पता नहीं था कि मांगे गए पैसे कहां से आएंगे. मैंने अपने परिवारिक दोस्त से बात की, जिन्हें वो दीदी कहकर बुलाते थे, उन्होंने पक्का किया की मुझे ऐसे कॉल्स दोबारा ना आएं. कई सालों बाद पिछले महीने से वो मुझे बहुत मैसेज भेज रहा है, खबर लीक होने से पहले ये (मैसेज) उतने बुरे नहीं थे जितने अब हो गए हैं. मैं इसे सबके सामने नहीं लाना चाहता था क्योंकि इससे बिना वजह पब्लिसिटी होती है. आजकल मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं हैं. मैं पैसों के लिए काम नहीं करता. जो लोग मेरी श्रेणी में आते हैं, उन्हें इतनी आसानी से समझा नहीं जा सकता. मुझे यकीन है कि शकील मुझे परेशान नहीं करेगा, या मुझे अपना दुश्मन नहीं समझेगा, क्योंकि मैंने उसका कोई बुरा नहीं किया है.
इतने सालों से चुप क्यों थे सोनू निगम?
हैरानी की बात ये है कि इतने सालों तक सोनू निगम ने ये बात क्यों छुपाई. आज तक ये किसी को नहीं पता था की 14 साल पहले भी सोनू निगम अंडरवर्ल्ड से परेशान हो चुके हैं.
क्यों मिल रही है सोनू निगम को धमकी...
वर्ल्ड टूर के लिए सोनू निगम ने कई कंपनियों से कानूनी करार किया है, जिसे वो तोड़ नहीं सकते. ऐसे में सोनू के पास इस बार पुलिस के पास जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. फिलहाल सोनू वर्ल्ड टूर पर हैं, इसलिए अब तक इस मामले में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है.