जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने वाई फिल्म्स ट्रांसजेंडर संगीत ग्रुप 6-पैक बैंड लॉन्च किया. सोनू ने इस बैंड के एक गाने के लिए अपनी आवाज दी है. उन्होंने इसे एक अच्छा अनुभव बताया.
उन्होंने कहा कि इस एलबम में कुल छह गाने हैं. उन्हें उनके साथ गाना गाकर काफी अच्छा लगा. उनके (बैंड) के सदस्यों की बच्चों जैसी ऊर्जा और निश्छलता काफी अच्छी लगी. इस एलबम के लिए अनुष्का शर्मा ने भी अपनी आवाज दी है.
इस एलबम से जुड़े वीडियो आने वाले महीनों में रिलीज होंगे.