scorecardresearch
 

सोनू निगम ने बिना नाम लिए उठाए सलमान खान पर सवाल, किया बड़ा खुलासा

सोनू निगम ने साफ कहा कि उसने ये अरिजीत सिंह के साथ भी कर रखा है. सोनू ने पूछा- ये क्या है? आप अपनी पावर का इस तरह से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मेरे कितने गाने मैंने गा रखे हैं जो डब हो चुके हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अपने नए व्लॉग में कई सनसनीखेज बातें बताई हैं जिसके बात हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है. सोनू निगम में अपने व्लॉग में साफ कहा कि आज आप सुशांत सिंह राजपूत का नाम सुन रहे हैं लेकिन कल को हो सकता है कि कोई म्यूजिशियन या म्यूजिक कंपोजर अपनी जान दे दे.

सोनू ने साफ बताया कि म्यूजिक में बहुत बड़े माफिया बैठे हुए हैं और गिनी चुनी दो बड़ी कंपनियां हैं जो ये तय करती हैं कि ये सिंगर गाएगा और ये नहीं गाएगा. खुलासों के क्रम में सोनू ने बिना सलमान खान का नाम लिए उनके बारे में भी बहुत कुछ कहा. सोनू ने कहा, "मेरे साथ में ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने जो मैं गा रहा हूं और कोई बोले कि.... वही एक्टर जिसके ऊपर आजकल बहुत उंगलियां उठ रही हैं. वो एक्टर बोल रहा है कि इसको मत गवाओ."

Advertisement

View this post on Instagram

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

सोनू निगम ने साफ कहा कि उसने ये अरिजीत सिंह के साथ भी कर रखा है. सोनू ने पूछा, "ये क्या है? आप अपनी पावर का इस तरह से इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मेरे कितने गाने मैंने गा रखे हैं जो डब हो चुके हैं. ये बहुत शर्मिंदगी पैदा करता है. मैं किसी से काम नहीं मांगता. पर वो मुझे बुला कर मुझसे गाना गवा कर फिर उसे डब कर देते हैं."

धोनी की बायोपिक में सुशांत की बहन बनी थीं भूमिका, यूं किया एक्टर को याद

सुशांत की बायोपिक प्रोड्यूस करेंगे केआरके, कहा- एक्टर को न्याय दिलाना है

पुराना है सलमान-अरिजीत का झगड़ा

मालूम हो कि सोनू निगम और सलमान खान के झगड़े का किस्सा पूरे बॉलीवुड में मशहूर है. सलमान खान की नाराजगी के बाद से अरिजीत को उनकी किसी भी फिल्म में गाने का मौका नहीं मिला है. कई बार तो ऐसी बातें भी सामने आई हैं जब अरिजीत को सलमान की फिल्म में गाने का मौका मिला लेकिन फिर सलमान ने खुद ही उनका नाम हटवा कर किसी दूसरे सिंगर को अपनी फिल्म में गाने का मौका दे दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement