बॉलीवुड में पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि सोनू निगम और सलमान खान के बीच मनमुटाव चल रहा है. सोनू निगम ने ट्विटर के जरिए सोमवार को इस बात बात का खंडन किया.
हाल ही में किसी इवेंट के दौरान उनके और सुपरस्टार सलमान खान के बीच कोई मनमुटाव हुआ था. हांलांकि पहले कुछ सूत्रों से पता चला था कि टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को डेडिकेटेड एक प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड के दबंग भाईजान ने टैलेंटेड सिंगर सोनू निगम का अपमान किया.
अफवाहें तो यहां तक थी कि प्रोग्राम के दौरान मौजूद तमाम बड़े सितारों और हस्तियों के बीच सलमान ने यह तक कहा था कि उन्हें किसी प्लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं है और वो दूसरों से अच्छा गा सकते हैं. इस स्टेटमेंट से सोनू काफी निराश नजर आए थे.
लेकिन इन अफवाहों का खंडन करते हुए सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसी अफवाहें उड़ाई गईं. सलमान उस रात बहुत विनीत थे. मुझे नहीं पता किसने ये कहानियां बना डालीं.'
Nothing of d sort of what has been reported , happened
guys. Salman was very gracious that night.. Don't know who cooked up this story.
— Sonu Nigam (@sonunigam) October 12, 2015
खैर जो भी हो, लेकिन अगर आपको सोनू और सलमान के रिश्तों में खटास आने का डर है, तो इस ट्वीट के बाद आपको राहत की सांस मिली ही होगी.