जाने-माने गायक सोनू निगम ने कहा है कि अजान की वजह से नींद खराब होने वाले ट्वीट पर वो अब भी कायम है. आजतक डॉट इन से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. हर इंसान का अपना सोशल और सिविल राइट होता है. जिसके तहत उन्होंने कहा था. वो दिल्ली के एक कार्यक्रम में युवा गायकों को तराशने पहुंचे थे.
'हर किसी को अपनी बात कहने का हक'
हाल ही में सोनू निगम धर्म को लेकर अपने ट्वीट्स की वजह से विवादों में आ गए थे. जिसमें उन्होंने मस्जिदों में रोज सुबह बजने वाले अजान को शोर बताया था और कहा था कि इससे उनकी नींद खराब हो जाती है. जिसके लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतिफ अली कादरी उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था और गंजा करने पर 10 लाख का इनाम तक की घोषणा कर दी थी.
'कंगना ने अपने हिसाब से सही कहा होगा'
वहीं सोनू निगम बॉलीवुड अभिनेत्री के कंगना रनौत के बयानों पर कहा कि कंगना ने जो भी बोला है वो उन्होनें अपने हिसाब से बोला है. बॉलीवुड में हर किसी की अपनी जर्नी है. हर किसी का अपना अनुभव है. जो कंगना को लगा होगा वो उन्होंने कहा.