scorecardresearch
 

ट्रोलिंग के बाद आया सोनू निगम का रिएक्शन, सपोर्ट करने वालों को कहा-शुक्र‍िया

ट्रोल होने पर सोनू निगम के फैन्स और उनके इंडस्ट्री के दोस्त जैसे अदनान सामी ने उनका सपोर्ट किया था. अब सोनू निगम ने एक वीडियो जारी का सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे सपोर्ट करने वाले लोगों के शुक्रगुजार हैं.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के चर्चे होते ही रहते हैं. एक बार फिर वे सुर्खियों में बने हुए हैं. अजान को लेकर तीन साल पहले उन्होंने एक बयान दिया था जो अभी तक उनक गले का कांटा बना हुआ है. उस बयान को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. ट्रोलर्स ने दुबई में रह रहे सोनू निगम की गिरफ्तारी को लेकर दुबई पुलिस से गुहार लगाई है.

इसी बीच सोनू निगम के फैन्स और उनके इंडस्ट्री के दोस्त जैसे अदनान सामी ने उनका सपोर्ट किया. अब सोनू निगम ने एक वीडियो जारी का सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वे सपोर्ट करने वाले लोगों के शुक्रगुजार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत से लोग उन्हें जानते नहीं हैं. उन्होंने बार बार अपने सपोर्ट में आए लोगों को शुक्रिया कहा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वे फिल्में देखकर मन बहला रहे हैं और भारत वापस आकर संगीत रियाज करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

अदनान सामी ने किया था ट्वीट

बता दें कि सोनू निगम के ट्रोल होने पर अदनान सामी उनके सपोर्ट में उतरे थे. ट्विटर पर अदनान सामी ने सोनू निगम के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. सोनू को सपोर्ट करते हुए अदनान सामी ने लिखा- जहां तक सोनू निगम की बात है, 'उनकी सिंगिंग को भूल जाओ जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वो मेरे सच्चे भाई हैं. जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे प्यार दिया है. एक बात मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूंगा कि सोनू निगम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें. #WithYouSonuNigam.'

बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट फेल होने की देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताई ये वजह

सोनू निगम का सपोर्ट करने के लिए अदनान सामी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हुई. कई फैंस का ये भी कहना है कि पूरा इंडिया सोनू निगम के साथ है. बता दें, सोनू निगम लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं. वे वहां से ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं और कोरोना के प्रति फैंस को जागरुकता भी फैला रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें सोनू जिंदगी के अखंड सत्य बता रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Concept and written by Bharat Kukreti and Sonu Nigam Location : Sundar Niwas, Courtesy Sarina Vaswani Shot on : Samsung Fold

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

जब परवीन बाबी ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन मुझे जान से मारना चाहते हैं'

ये था विवाद

सोनू के विवाद की बात करेंगे तो उन्होंने 2017 में कई सारे ट्वीट्स कर सुबह होने वाली अजान की आवाज पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि कैसे सुबह के वक्त घर के नजदीक स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है. उन्होंने मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. सोनू के इन ट्वीट पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने खूब बवाल किया था. अब जब सोनू दुबई में परिवार संग रह रहे हैं तो उनके इन्हीं ट्वीट्स को फिर से वायरल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement