सोमवार सुबह सिंगर सोनू निगम के एक ट्वीट ने हंगामा मचा दिया. दरअसल सोनू ने ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी हर सुबह अजान की आवाज से मेरी नींद खुल जाती है. कब तक हमलोगों को ऐसी धार्मिक नीतियों को जबरदस्ती ढोना होगा.
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
सोनू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सोनू को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने लग गई, लेकिन हद तो तब हो गई जब लोग सोनू निगम की जगह एक्टर सोनू सूद को ट्रोल करने लगे. सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, मैं अभी तक यह सोच रहा हूं कि किसने किसे क्या कहा है और कौन मुझे क्या समझने की कोशिश कर रहा है.I don't believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don't follow the religion . Why then..? Honest? True?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
I am still wondering WHO said WHAT n to WHOM 🤔🤔 n WHO'S asking me to find out WHAT happened WHERE 🤔🤔🤔
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2017
सोशल मीडिया पर सोनू सूद को सोनू निगम समझ कर ट्रोल करने का भी मजाक बनाया जा रहा है.No one is allowed to disrespect my religion, not gonna watch his movies anymore. #boycottsonu pic.twitter.com/pMib9SzMbc
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) April 17, 2017
Sonu Nigam tweets against Mosques for spoiling his sleep, Shahi Imam issued fatwa against Sonu Sood instead of Sonu Nigam. pic.twitter.com/nsj8EnYkhm
— Limes Of India (@LimesOfIndia) April 17, 2017
Are people going to unfollow Sonu Sood now?
— Shilpa Rathnam (@shilparathnam) April 17, 2017
Snapdeal भी हो चुका है कंफ्यूजन का शिकारSnapchat~Snapdeal
— kalicharan sharma (@kalicharan666) April 17, 2017
Sonu Nigam~ Sonu Sood
दोनों परेशान है
कहा किसने भुगत कौन रहा है
फोकट में पीसे जा रहे है 😂😂😂😂😂😂😂
#snapdeal getting trolled instead of #snapchat
— Prashant Nigam (@prashantempires) April 17, 2017
"Sonu Sood" getting trolled instead of "Sonu Nigam"
Ye Ho Kya ra hai #India mein BC😂
क्या है मामलाAnother set of people got offended with Sonu sood instead Sonu Nigam, crazy country "Desh Khatre Me Hai" pic.twitter.com/X19xpttjSk
— Gajendra 🇮🇳 (@Airavta) April 17, 2017
जाहिर है कि इस आवाज से सभी की नींद खुल जाती है. इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.
सोनू निगम ने इसे खुलेआम गुंडागर्दी बताया. हालांकि उन्होंने यह भी लिखा कि मंदिर और गुरुद्वारों में भी ऐसा होने से उनको समस्या है. बिजली का आविष्कार इस काम के लिए नहीं हुआ था.