अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन में जुटे चाइनीज़ सुपरस्टार जैकी चैन जल्द ही भारत आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें उन्होंने सलमान खान के लिए एक संदेश दिया है.
ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा है कि भाई, मैं आपके लिए एक पावर पैक सरप्राइज़ लेकर आ रहा हूं. वहीं वीडियो में जैकी चैन भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में जैकी चैन सलमान को नमस्ते कर रहे हैं और जल्द ही इंडिया में मिलने की बात कर रहे हैं.
Bhai, @BeingSalmanKhan I have an unusual power 💪🏻packed surprise for you! See you soon in India #Pandeji Hum aah rahe hai 😉@EyeOfJackieChan pic.twitter.com/61JTdmf5GF
— sonu sood (@SonuSood) January 19, 2017
दबंग के 'छेदी सिंह' सोनू सूद की सलमान खान के साथ दोस्ती जगजाहिर है, सलमान ने सोनू सूद की फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.
Thank you @EyeOfJackieChan for giving this film to my Chedi Singh @SonuSood . This is the coolest : https://t.co/Nl0qk742pl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 17, 2017
अब देखना यह है कि यह पॉवरपैक्ड सरप्राइज क्या है? कुंग फु योगा में दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी है और यह फ़िल्म भारत में 3 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.