scorecardresearch
 

छेदी सिंह देंगे 'दबंग' को सरप्राइज़, जैकी चैन बोले नमस्ते सलमान

दबंग के 'छेदी सिंह' सोनू सूद की सलमान खान के साथ दोस्ती जगजाहिर है, सलमान ने सोनू सूद की फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.

Advertisement
X
मुंबई आएंगे जैकी चैन
मुंबई आएंगे जैकी चैन

Advertisement

अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन में जुटे चाइनीज़ सुपरस्टार जैकी चैन जल्द ही भारत आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें उन्होंने सलमान खान के लिए एक संदेश दिया है.

ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा है कि भाई, मैं आपके लिए एक पावर पैक सरप्राइज़ लेकर आ रहा हूं. वहीं वीडियो में जैकी चैन भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में जैकी चैन सलमान को नमस्ते कर रहे हैं और जल्द ही इंडिया में मिलने की बात कर रहे हैं.

दबंग के 'छेदी सिंह' सोनू सूद की सलमान खान के साथ दोस्ती जगजाहिर है, सलमान ने सोनू सूद की फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.

Advertisement

अब देखना यह है कि यह पॉवरपैक्ड सरप्राइज क्या है? कुंग फु योगा में दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी है और यह फ़िल्म भारत में 3 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

Advertisement
Advertisement