लॉकडाउन में लोगों की मदद करके मसीहा बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को अपनी नई किक मिल चुकी है और अब वह एक तरह से पूरे वक्त इसी काम में जुट चुके हैं. सोनू लगातार देश विदेश में मौजूद जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार के एक शख्स के लिए भैंस खरीद कर दी जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके किया है.
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके लिखा था कि चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैंस खो दी, जो उसकी आमदनी का इकलौता जरिया थी. उसके इस नुकसान की भरपाई सोनू सूद और नीति गोयल के अलावा कोई नहीं कर सकता. उसे एक भैंस उपलब्ध कराइए ताकि वो अपने जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सके और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके.
Bhola from Champaran lost his son in flood and his Buffalo which was his only source of income. No one can fulfill the loss of the child but @SonuSood and @NeetiGoel2 provided him Buffalo so that he can earn for his livelihood and can do good upbringing of his other children. pic.twitter.com/k5XE7CJZN6
— Shaikh Tabinda (@Shaikhtabi2) August 20, 2020
इसके जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं इतना एक्साइटेड अपनी पहली कार खरीदते वक्त भी नहीं था जितना एक्साइटेड मैं तुम्हारे लिए एक नई भैंस खरीदते वक्त हुआ. जब बिहार आऊंगा तो एक ग्लास ताजा भैंस का दूध पियूंगा." सोनू सूद के इस अंदाज पर ढेरों फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है. बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में बताया था कि उन्हें मदद के लिए प्रतिदिन कितने मैसेज आते हैं.I was not as excited buying my first car as I was excited buying a new buffalo 🐃 for you.
Will drink a glass of fresh buffalo milk when I come to Bihar. ❤️ https://t.co/6I6azJZ3gZ
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
मिर्जापुर 2 रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
जल्द आएगी सोनू की किताब
सोनू सूद ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वह लॉकडाउन में मजदूरों की हालत पर एक किताब लिख रहे हैं जो जल्द ही लोगों को उपलब्ध होगी. सोनू सूद ने कहा कि आने वाले वक्त में लोग शायद इस दौर के बारे में पढ़ना चाहेंगे.