scorecardresearch
 

सोनू सूद ने लगाए बेटे संग लगाए पुश अप्स,फिटनेस के कायल फैन्स

इस सयम सोशल मीडिया पर सोनू सूद का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू सूद अपने बेटे ईशान सूद संग वर्कआउट कर रहे हैं. अब सोनू सूद अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखते हैं, ये किसी से नहीं छिपा है. लेकिन अब दुनिया को पता चल गया है कि उनके बेटे ईशान भी एक फिटनेस फ्रीक हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

Advertisement

कोरोना के बीच अगर एक सेलेब जिसने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है तो वे हैं सोनू सूद. सोनू सूद ने बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. उन्होंने कई जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाया था. अब उनकी इस पहल का परिणाम ये हुआ है कि एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. अब सोनू सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें, उसका वायरल होना लाजिमी बात है.

सोनू का बेटे संग वर्कआउट

इस सयम सोशल मीडिया पर सोनू सूद का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू सूद अपने बेटे ईशान सूद संग वर्कआउट कर रहे हैं. अब सोनू सूद अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखते हैं, ये किसी से नहीं छिपा है. लेकिन अब दुनिया को पता चल गया है कि उनके बेटे ईशान भी एक फिटनेस फ्रीक हैं. वायरल वीडियो में दोनों सोनू और ईशान पुश अप्स कर रहे हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. जी हां, एक तरफ सोनू सूद तो जमीन पर पुश अप्स कर रहे हैं, वहीं उनके बेटे ईशान सोनू पर ही चढ़कर पुश अप्स लगा रहे हैं. दोनों का ये अंदाज देख फैंस फिदा हो गए हैं. पिता बेटे की ये जोड़ी सभी को पसंद आ रही है. खुद सोनू इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं- ट्विनिंग. अब इस एक शब्द के जरिए सोनू और उनके बेटे के बीच ये बेहतरीन बॉन्डिंग को साफ समझा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Twinning 💪 @eshaansoood

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

फैंस की मांग,सोनू को मिले भारत रत्न

वहीं मालूम हो कि कुछ समय से सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि सोनू सूद और अक्षय कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. दोनों ने जितना दिल खोलकर कोरोना काल में सभी की मदद की है,उसे देखते हुए ये मांग उठ रही है. फैन्स लगातार ट्वीट कर सरकार से दोनों को सम्मानित करने की बात कह रहे हैं. इस मांग पर सोनू सूद और अक्षय कुमार ने रिएक्ट नहीं किया है.

साइबर फ्रॉड का खतरा मंडराया, फ्री वेबसाइट्स पर भूलकर भी ना देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

बेटी इरा के लाइव वर्कआउट सेशन के बीच आए आमिर खान, ट्रेनर से की मजेदार बातें

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद फिल्म प्रथ्वीराज में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सोनू, अक्षय कुमार संग काम कर रहे हैं. फिल्म में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement