scorecardresearch
 

मणिकर्णिका: रीशूट पर खर्च होंगे एक्स्ट्रा 20 करोड़, सोनू सूद हैं वजह!

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका सोनू सूद के बाहर होने के बाद से चर्चा में. टीम को करना पड़ रहा है रीशूट. प्रोड्यूसर्स को लगा 20 करोड़ का एक्सट्रा चूना.

Advertisement
X
कंगना रनौत, सोनू सूद
कंगना रनौत, सोनू सूद

Advertisement

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म मणिकर्णिका रिलीज से पहले ही विवादों में बनी हुई है. ताजा मामला सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने का है. सोनू मूवी के कई सीन्स की शूटिंग कर चुके थे. अब उनके फिल्म छोड़ने की वजह से तमाम सीन्स को रीशूट किया जाएगा.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ''रीशूट से प्रोड्यूसर्स को 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च से जूझना पड़ रहा है. 10 दिन का पैचवर्क शूट अब 45 दिन का शेड्यूल बन गया है. कई सीन्स को पूरी तरह से दोबारा शूट किया जाएगा.''

सूत्रों के मुताबिक, ''पहली स्क्रीनिंग के दौरान प्रोड्यूसर्स ने पाया कि फिल्म राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद की स्क्रिप्ट के मुताबिक नहीं बन पाई है. जिसके बाद दोबारा से रीशूट किया गया. प्रोड्यूसर्स के साथ मीटिंग के बाद दोबारा से शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए को सैंक्शन किया गया.''

Advertisement

बता दें, सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मामला गरमाता जा रहा है. दोनों ही एक्टर्स के इस मुद्दे पर बयान सामने आ चुके हैं. कंगना के बाद हाल ही में सोनू ने कहा- ''फीमेल डायरेक्टर के साथ काम करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मेरे मूवी से बाहर होने का कारण बस ये था कि मैं एक सेट पर दो डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं कर सकता. मैंने अपने करियर के इतंने लंबे वक्त में एक समय पर एक ही डायरेक्टर संग काम किया है.''

‪All hail the Queen! #KanganaRanaut spotted in Jaipur while she was shooting for #Manikarnika - The Queen of Jhansi! ‬

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

इससे पहले हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''पिछले साल के अंत में शूट करने के बाद से मैं सोनू सूद से नहीं मिली. वे सिम्बा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. यहां तक कि वो बाकी कास्ट के साथ तालमेल बना कर फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स भी नहीं दे सके. उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया. सोनू मेरे दोस्त हैं और उसकी विनती पर मैंने उसकी एक फिल्म का म्यूजिक भी लॉन्च किया था जो उसी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. सोनू के पास फिल्म के लिए डेट्स नहीं थी. साथ ही कंगना ने ये भी कहा है कि सोनू महिला निर्देशकों के साथ काम नहीं करना चाहते.

Advertisement

Advertisement
Advertisement