एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं. अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को सोनू उनके गांव भेज चुके हैं. अब सोनू सूद एक ऐसे इंसान की मदद को आगे आए हैं, जिसकी पत्नी का निधन हो गया है और उसे अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जाना है.
एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय सोनू सूद सर मेरे पड़ोसी मिस्टर सीताराम की पत्नी का निधन हो गया है और उसे पत्नी के लिए अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जाना है. ये कुल 3 लोग हैं. प्लीज मदद करिए. आपके अलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है. इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए कहा- मुझे बहुत दुख है. हम उन्हें कल भेज देंगे. वो जल्द ही अपने घर पहुंच जाएंगे.
I am sorry for the loss. 🙏 will send him tomorrow. He will reach his home soon. God bless. https://t.co/s6cjHOq819
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
प्रवासियों के मसीहा बने सोनू
लॉकडाउन के बीच सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे. सोनू ने मुंबई में फंसे कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया और अभी भी लगातार पहुंचा रहे हैं. इसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. यहां तक की कुछ लोग तो उनकी पूजा भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू का आभार जताते हुए लोग वीडियो और मैसेज शेयर कर रहे हैं. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मां से मिलने के बाद सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है. उसने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है. वो सोनू सूद की पूजा कर रहा था.
मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव मिला शख्स, BMC ने की बिल्डिंग सील
अनुपम खेर ने घर पर भाई से लिया 'हेयरकट', वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी
शख्स के इस वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन भी आया था. उन्होंने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा था- अरे भाई ऐसा मत कर. मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग ले.