एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की इतनी मदद की है, कि अब हर कोई उन्हें एक फरिश्ते के रूप में देखता है. फिल्मों का विलन रियल लाइफ का एक ऐसा हीरो साबित हुआ है जिसने बिना भेदभाव के हर किसी की मदद की है. एक्टर के काम से हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि बच्चें तक सोनू सूद के काम से इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
सोनू की तारीफ में बच्ची का वीडियो
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची फर्राटेदार अंग्रेजी में सोनू की तारीफ में कसीदे पढ़ रही है. वीडियो में बच्ची सोनू को अपना हीरो बता रही है. वो कहती है- मैं आप से बहुत प्यार करती हूं. मेरे डैड कह रहे थे कि मैं आपको अंकल बोलूं, लेकिन आप इतने कूल हैं कि आप पर अंकल सूट नहीं करता. मैं आपको सोनू बड बुलाउंगी. मैंने देखा कि आपने बीते दो महीनों में कई लोगों की मदद की है. कई लोगों को ट्रेन-फ्लाइट के जरिए घर पहुंचाया है.
वीडियो में बच्ची यहां तक कह रही है कि वो पहले सोनू सूद को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी. फिल्मों में सोनू के रोल्स को देख उसे डर लगता था. लेकिन अब जब सोनू सभी की मदद कर रहे हैं तो वो उनकी फैन बन गई है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- मेरी 6 साल की बेटी आपसे बहुत प्यार करती है. ये उसकी तरफ से आपके लिए एक वीडियो है. ऐसे ही अच्छाई फैलाते रहिए
@SonuSood this is for you👇
My 6 year old daughter is in love with you as she puts it.. Here is her video for you🙂
Love and hugs from her 🤗
Keep spreading goodness. You inspire 💚
The full video could not be attached here.. pic.twitter.com/UIawqaxn8K
— Aaina✨ (@aaina_wordsy) August 14, 2020
लगातार मदद कर रहे सोनू
एक्टर सोनू सूद ने उस वीडियो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने उस बच्ची को काफी क्यूट माना है. वो लिखते हैं- आप कितनी क्यूट हो मेरी दोस्त, आइए जल्दी मिलते हैं.
क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांचYou are so cute my little friend. Let’s meet soon. 💙 https://t.co/5qlaX9bc4Y
— sonu sood (@SonuSood) August 15, 2020
मैडम तुसाद में बनेगा सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू? सोशल मीडिया पर शुरू नई मुहिम
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. वैसे इससे पहले भी कई लोगों ने सोनू सूद को अलग-अलग अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है. इन तारीफों से खुश होकर सोनू बैठ नहीं गए हैं, बल्कि वे लगातार अपनी मदद का दायरा बढ़ाते जा रहे हैं.