एक्टर सोनू सूद की मदद करना अब हैरान नहीं करता है. कोरोना काल में उन्होंने जिस अंदाज में लोगों की सेवा की है, उसे देखते हुए हर कोई यही कह रहा है कि वो भगवान के एक फरिश्ता हैं. सोनू ने किसान से लेकर विदेश में फंसे छात्रों तक,सभी की मदद की है. देश में जब बारिश ने विक्राल रूप धारण किया तब भी सोनू ने अपनी मदद का सिलसिला जारी रखा.
सोनू ने की विधवा महिला की मदद
अब सोनू सूद ने एक विधवा महिला की मदद की है. बारिश की वजह से एक विधवा महिला का घर बर्बाद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख समझा जा सकता है कि उस महिला का बारिश की वजह से सबकुछ छिन गया.लेकिन कुछ ही समय में सोनू सूद ने उस महिला की सुध ली और मदद कर एक आशियाना बनवा दिया. अब उस घर का नाम सोनू निवास रख दिया गया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दिखाया है कि कैसे सोनू ने उस महिला की मदद की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है- अपनी भावना का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.मैंने भगवान को नहीं देखा है. लेकिन आप उसके जीवन में ईश्वर दूत बनकर आए. कृपया अवश्य पधारिए.
@SonuSood @GovindAgarwal_ मेरी भावना का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है..मैंने भगवान को नहीं देखा है। लेकिन आप उसके जीवन में ईश्वर दूत बनकर आए। कृपया अवश्य पधारिए Sonu Sood Niwas, sir thank u so much ap sach me bhagwan ho main main in bhagwan ke darsan jrur krungi pic.twitter.com/vcALZYyUQW
— Sonal Singh (@SonalSi65378817) August 21, 2020
सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने किया था मुर्दाघर का दौरा? उठे सवाल
जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज
फैन्स दे रहे सोनू को ट्रिब्यूट
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने अपने घर का नाम सोनू सूद पर रख दिया हो. इससे पहले ऐसे भी मामले सामने आए थे जहां लोगों ने अपने बच्चों का नाम सोनू रख दिया था. हर कोई सिर्फ एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहता है. हाल ही में सोनू ने एक आदिवासी बच्ची की भी मदद की थी. उस बच्ची का बाढ़ की वजह से घर तबाह हो गया था और किताबें भीग गई थीं. लेकिन बाद में सोनू ने उस बच्ची को आंसू पोछने के लिए कहा था और भरोसा दिलाया था कि वे उनकी मदद करेंगे.