scorecardresearch
 

सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- ठेके तक पहुंचा दो भाई, एक्टर ने दिया ये जवाब

एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद के साथ मजाक किया है. इस यूजर ने ट्वीट कर सोनू से ठेके पर जाने के लिए मदद मांगी है. यूजर ने लिखा, सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना के इस काल में मजदूरों का भला करने में लगे हुए हैं. सोनू सूद ने बस चलाकर मजदूरों को उनके घर, उनके गांव पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और वे लोगों को उनके घर पहुंचा भी रहे हैं. तमाम जरूरतमंदलोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू से घर जाने के लिए मदद मांग रहे हैं, जिसके बदले एक्टर खुद उन्हें जवाब देकर उनका कॉन्टेक्ट नंबर ले रहे है, जिससे मदद की जा सके.

ट्विटर पर फैन ने लिए मजे, सोनू ने दिया जवाब

अब एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद के साथ मजाक किया है. इस यूजर ने ट्वीट कर सोनू से ठेके पर जाने के लिए मदद मांगी है. यूजर ने लिखा, 'सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.'

यूजर की इस बात पर सोनू अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने जवाब दिया, 'भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.'

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद के इस नेक काम की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. तमाम यूजर्स ने ट्विटर पर सोनू सूद की सराहना करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं दी थीं. इसके साथ ही एक्टर्स रवि किशन और स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सोनू को बधाई दी और उनके दयालु स्वाभाव की तारीफ की.

बलबीर सिंह के निधन से दुखी अक्षय कुमार, फिल्म गोल्ड में निभाया था हॉकी लेजेंड का किरदार

करण जौहर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई, शेयर की फोटोज

सोनू सूद ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अपना मुंबई के जुहू स्थित होटल मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को दे दिया था. इसके अलावा उन्होंने गरीबों के लिए दान करने के साथ मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम भी किया है.

Advertisement
Advertisement