scorecardresearch
 

करतब दिखा रहीं दादी का वीड‍ियो वायरल, सोनू सूद बोले- इनकी जानकारी मुझे भेजो

हाल ही में एक्टर एक बुजुर्ग महिला के करतब से काफी प्रभावित हुए हैं और उसकी मदद से देश में महिला सुरक्षा को और पुख्ता करना चाह रहे हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

Advertisement

लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी तारीफ हर जगह पर हुई. उन्हें बॉलीवुड का रियल हीरो कहा जाने लगा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी एक्टर उसी शिद्दत से लोगों की मदद करने में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने गांव में रहने वाले एक शख्स की मदद की. इसके अलावा वे किर्गिस्तान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को भी वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर एक बुजुर्ग महिला के करतब से काफी प्रभावित हुए हैं और उसकी मदद से देश में महिला सुरक्षा को और पुख्ता करना चाह रहे हैं.

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजु्र्ग महिला अपने दोनों हाथों में डंडा लिए हुए है और करतब करती नजर आ रही है. अपनी उम्र के हिसाब से वो जिस तेजी के साथ डंडों को अपने हाथों से घुमा रही है वो अद्भुत है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है देखता ही रह जा रहा है. इस वीडियो को देश की प्रसिद्ध महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर ने शेयर किया और लिखा- 'लठैत दादी की जय हो, कई के पसीने छुड़ा देगी.'

Advertisement

बॉडी शेमिंग पर समीरा का खुलासा, इंडस्ट्री में खुद को फिट दिखाने को लिए क‍िए कई ट्रीटमेंट

दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो

सोनू सूद को भी इस वीडियो ने काफी प्रभावित किया. उन्होंने दादी की इस करतब को शेयर करते हुए लिखा- क्या मैं इस महिला की डिटेल्स जान सकता हूं. उनके साथ मिलकर एक छोटा सा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं जहां पर अपने देश की महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ये तकनीक सिखाई जा सके. बता दें कि महिला की मदद को और भी सितारे आगे आए हैं. एक्टर रितेश देशमुख ने भी महिला का ये वीडियो शेयर किया है.

दूसरी प्लेन से विशाखापट्टनम उतरेंगे विद्यार्थी

बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद लोगों की खूब मदद कर रहे हैं. विदेश से स्टूडेंट्स को भारत वापस लाने के उनके फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है. एक प्लेन 23 जुलाई को वाराणसी लैंड हो चुकी है वहीं दूसरे प्लेन की डिटेल्स भी सोनू ने शेयर कर दी हैं. प्लेन को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में उतारा जाएगा.

Advertisement
Advertisement