scorecardresearch
 

तंगी का शिकार माउंटेन मैन दशरथ मांझी का परिवार, सोनू सूद ने किया ये वादा

एक यूजर ने दशरथ मांझी के परिवार की वर्तमान हालत को लेकर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, सोनू सूद सर ये दशरथ मांझी हैं इन्हें माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

Advertisement

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करके रियल लाइफ स्टार का तमगा पा चुके एक्टर सोनू सूद ने दशरथ मांझी के परिवार की मदद करने का वादा किया है. सोनू सूद ने एक फैन द्वारा किए गए ट्वीट के बाद वादा किया है कि वह आज ही दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेंगे. सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि एक यूजर ने दशरथ मांझी के परिवार की वर्तमान हालत को लेकर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "सोनू सूद सर ये दशरथ मांझी हैं इन्हें माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है. इनके ऊपर फिल्म भी बनी है. इन्होंने अपनी पत्नी के प्रेम में पहाड़ को काट कर सड़क बना दिया था. आज ये दाने-दाने को मोहताज हैं."

Advertisement

यूजर ने लिखा, "...आज इन्हें आपकी मदद की सख्त जरूरत है." इस ट्वीट के साथ यूजर ने दो लोगों का मोबाइल नंबर भी शेयर किया है ताकि सोनू ज्यादा विस्तृत जानकारी ले सकें. सोनू ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "आज से तंगी खत्म. आज ही हो जाएगा भाई." सोनू के इस जवाब पर फैन्स फिदा हो गए और रिप्लाई में उन्होंने सोनू के इस अंदाज की बेहिसाब तारीफें की हैं.

दिल बेचारा का BTS वीडियो वायरल, क्रिकेट खेलते दिखे सुशांत सिंह राजपूत

लॉकडाउन में हुई राणा दग्गुबाती की सगाई, एक्टर ने बताया कब होगी शादी

प्रवासी मजदूरों की हालत पर लिख रहे किताब

बता दें कि सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की हालत और उनकी मदद किए जाने को लेकर एक किताब लिख रहे हैं. इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2020 में उन्होंने बताया कि वह इन मजदूरों की मदद को लेकर किताब लिख रहे हैं क्योंकि उनकी मां उनसे कहा करती थी कि जब भी कोई यादगार पल जिंदगी में आए तो उसे डायरी में लिखा जाना चाहिए. इसी बात ने उन्हें किताब लिखने की प्रेरणा दी.

Advertisement
Advertisement