कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद करके रियल लाइफ हीरो बन चुके सोनू सूद ने ट्विटर पर अपनी काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है. सोनू सूद की ये तस्वीर तकरीबन 23 साल पुरानी है. सोनू इस तस्वीर में अभी से काफी अलग लग रहे हैं और उनकी फिजीक भी अभी से काफी अलग रही है. बीच की मांग निकाले सोनू सूद की ये तस्वीर फैन्स को काफी पसंद आई है.
तस्वीर के कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा, "...और तब मैंने एक एक्टर बनने की हिम्मत दिखाई." सोनू की इस तस्वीर पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. लोगों ने उनकी और भी कई सारी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. एक यूजर ने सोनू की उस वक्त की फोटो शेयर की है जब उन्होंने राज कॉमिक्स के किरदार नागराज पर बने शो की शूटिंग की थी.
..and I dared to become an actor. #1997 pic.twitter.com/s8rlb5o8ni
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2020
My first memory of yours was this picture I saw in a Super Commando Dhruva comic. Sonu Sood as Nagraj 😍. Things didn't work out for a full fledged serial I guess. pic.twitter.com/MPZRjc2Ow8
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 30, 2020
अन्य तमाम यूजर्स ने सोनू की ग्राफिक तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि लाखों लोगों को लॉकडाउन में उनके घरों तक पहुंचाने वाले सोनू ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे. बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में वे इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले हैं.मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://t.co/UWWbpO77Cf का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।#AbIndiaBanegaKamyaab pic.twitter.com/rjQ0rXnJAl
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2020
विक्की की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से अलग होगी अमित की अवरोध, जानिए कैसे
31 जुलाई को मिलेगा एंटरटेनमेंट का सुपर डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में
प्रवासियों के लिए नौकरियां
एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है- मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF, ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का.