सोनू सूद भारतीय मजदूरों के बाद अब किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद करने में लगे हुए हैं. उन्होंने स्पाइस जेट एयरलाइन्स के साथ मिलकर ये मिशन शुरू किया है. इसमें 9 चार्टेड विमानों के जरिए वे किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को वापस भारत ला रहे हैं. सोनू और स्पाइस जेट मिलकर लगभग 2500 छात्रों को 10 दिनों में वापस लाने वाले हैं. इसमें से 135 छात्र 23 july को भारत पहुंच चुके हैं.
अब सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है कि आज उनका दूसरा विमान उड़ान भर रहा है. ये विमान आंध्रप्रदेश के विशाखापतनम में लैंड करेगा. इस बारे में ट्वीट कर सोनू सूद ने बताया- अच्छी खबर है दोस्तों, आज किर्गिस्तान से वाईजैग (विशाखापतनम) के लिए उड़ेगा. एअरपोर्ट पर समय पर पहुंचे. आपका अपने परिवारों से मिलने का समय आ गया है. इसके अलावा उन्होंने स्टूडेंट्स की एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में स्टूडेंट्स भारत वापस आने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
Good news friends💫Flight from Kyrgyzstan to Vizag will takeoff at 3 pm today, 24th July from Bishkek..be at the airport on time time folks. Time to meet your families❣️@flyspicejet
— sonu sood (@SonuSood) July 24, 2020
So happy to see you all excited on coming to India. Have a safe journey. Also please share the details of the students of Jharkhand. Will get them back too ❤️🙏 #missionkyrgysztan https://t.co/Y2cUtbDuFP
— sonu sood (@SonuSood) July 24, 2020
बता दें कि सोनू सूद ने स्पाइस जेट एयरलाइन्स के साथ मिलकर इस मिशन की शुरुआत की है. सोने ने आजतक से बातचीत में बताया कि वे देशभर के छात्रों को किर्गिस्तान से वापस लाने वाले है. उन्होंने कहा- हम 10 दिनों में 2500 से 2600 तक छात्रों को घर वापस लाने वाले हैं. मैं इस बात से बेहद खुश हूं और इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं. सोनू सूद के साथ स्पाइस जेट के CMD अनिल सिंह ने भी आजतक से बात की. उन्होंने कहा- आप कहते हैं कि सोनू सूद रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो हैं, हम ये बात मानते हैं. हम सोनू सूद संग इस मिशन पर काम करके बेहद खुश हैं.
दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो
इस वजह से अनुराग कश्यप की फिल्म छोड़ ड्राइव करने के लिए उतावले थे सुशांत सिंह राजपूत
इसके अलावा सोनू सूद मजदूरों को काम दिलाने के लिए एक मोबाइल एप भी शुरू करने वाले हैं. इसके जरिए वे मजदूरों को काम दिलाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय में ट्रेन, एयरप्लेन, बस हर तरह से मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया है.