scorecardresearch
 

मंदिर में इन चीजों का दान करेंगे सोनू सूद

सोनू सूद हमेशा से ही सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. सोनू ने लुधियाना में फ्री पब्लिक जिम खोला हुआ है और अब वैसा ही फ्री जिम अब मुंबई में पब्लिक के लिए बनाना चाहते है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

सोनू सूद हमेशा से ही सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. सोनू ने लुधियाना में फ्री पब्लिक जिम खोला हुआ है और अब वैसा ही फ्री जिम अब मुंबई में पब्लिक के लिए बनाना चाहते है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो अभिनेता सोनू सूद जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए खाना, कपड़ा और स्टेशनरी का सामान मुंबई के गोरेगांव स्थित अय्यपा मंदिर में बाटेंगे.

​ सोनू कहते हैं , '​अगले सप्ताह मंदिर में एक समारोह होने वाला है उसमे शामिल होकर जरुरतमंदो को खाना, कपड़े और किताबें बांटकर उन सभी की मदद करना चाहता हूं. मेरी अपील है की हर कोई आगे आकर जरुरतमंद लोगों की मदद करें.

सोनू आगे कहते है साउथ की कई फिल्में करते हुए मेरी अयप्पा स्वामी पर श्रद्धा बढ़ गई है और इसीलिए मैंने गोरेगांव स्थित अयप्पा मंदिर चुना है.

Advertisement
Advertisement