एक्टर सोनू सूद को अपनी जिंदगी में एक नया उदेश्य मिल गया है. वे फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीतते ही हैं, लेकिन अब वे असल जिंदगी में लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए सभी की मदद कर रहे हैं. कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया है. अब लॉकडाउन तो खत्म हो गया है लेकिन एक्टर की मदद करने का काम जारी है.
फिलीपींस के 39 बच्चों की मदद करेंगे सोनू
अब एक्टर सोनू सूद फिलीपींस के 39 बच्चों के लिए संकट मोचक बन गए हैं. वे उन बच्चों का दिल्ली में इलाज करवाने जा रहे हैं. दरअसल फिलीपींस में 39 बच्चों को लिवर की गंभीर बीमारी है. उनकी सर्जरी होना जरूरी है. सभी का लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना है. लेकिन कोरोना काल में कोई फ्लाइट बुक नहीं हो पा रही है और ये बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
ऐसे में एक बार फिर सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वे इन 39 बच्चों का इलाज दिल्ली में कराएंगे. वे ट्वीट कर लिखते हैं- इन मासूम जानों को बचाते हैं. अगले दो दिनों में इन्हें भारत लाया जाएगा. अपने बैग पैक कर लें. अब सोनू सूद का ये मैसेज वायरल हो गया है.
लोगों के पास शब्द कम पड़ गए हैं कि सोनू की तारीफ कैसे करें. सोनू कभी तो किसान की मदद करने को आगे आ जाते हैं तो कभी किसी बूढ़े का सहारा बन जाते हैं. अब इन बच्चों को जिंदगी में भी वे एक फरिश्ते के रूप में आए हैं. सभी को उम्मीद है कि सोनू की मदद से इन बच्चों की जान बच जाएगी.Let’s save these precious lives.
Will get them to India in the next two days.
Lining up for these 39 angels.
Pack their bags. ✈️ https://t.co/oY700MN4B2
— sonu sood (@SonuSood) August 13, 2020
सुशांत केस: संजय राउत का यू-टर्न, 'पुलिस जांच से नहीं संतुष्ट तो कराएं CBI जांच'
सुशांत के आखिरी बर्थडे का वीडियो वायरल, बहन संग मस्ती-गाना गाते दिखे एक्टर
वैसे इससे पहले सोनू सूद ने विदेश में फंसे बच्चों को भी हिंदुस्तान लाने का काम किया था. उन्होंने सभी को फ्लाइट के जरिए उनके घर तक पहुंचाया था. इसके अलावा एक्टर बिहार और असम में जरूरतमंद लोगों को नौकरी भी देने वाले हैं. ऐसे में एक्टर की हर मुहिम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.