scorecardresearch
 

राजश्री प्रोडक्शन की नई फिल्म, इस बार लॉन्च हो रहे हैं 4 नए सितारे

राजश्री की इस फिल्म को अभिषेक दीक्षित डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के जरिए चार नए चेहरे बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इनमें प्रीत कमानी, सिमरन शर्मा, अंशुमन मल्होत्रा और तुषार पांडे लीड भूमिका में है.

Advertisement
X
'हम चार- फ्रेंड्स भी फैमिली भी' की स्टारकास्ट Photo इंस्टाग्राम
'हम चार- फ्रेंड्स भी फैमिली भी' की स्टारकास्ट Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

क्लासिक फिल्मों के राजश्री प्रोडक्शन्स की एक अलग पहचान रही है. इस बैनर से एक से बढ़कर एक क्लासिक, पारिवारिक और  मनोरंजक फ़िल्में बनी हैं. राजश्री प्रोडक्शन को नए सितारों की लॉन्चिंग के लिए भी जाना जाता है. अब ये प्रोडक्शन चार नए कलाकारों को लॉन्च करने जा रहा है. फिल्म का टाइटल है 'हम चार फ्रेंड्स भी फैमिली भी.' रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये फिल्म 15 फरवरी को रिलीज़ होगी.

प्रीत कमानी, सिमरन शर्मा, अंशुमन मल्होत्रा और तुषार पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. सूरज बड़जात्या इस बार 'हम चार फ्रेंड्स भी फैमिली भी' के रूप में दोस्ती पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं. बड़जात्या ने आईएएनएस से कहा, "1947 से राजश्री ने अपने दरवाजे सिनेमा के लिए खोले हैं, कई नए चेहरों ने भारतीय सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है. हम इस बात को लेकर बेहद गौरव महसूस करते हैं कि राजश्री प्रोडक्शन्स कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स, म्यूज़िक कंपोज़र्स और सिंगर्स के लिए सबसे पहला प्लेटफॉर्म रहा है."

Advertisement

नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर

View this post on Instagram

#Repost @zeemusiccompany • • • • • Roothne - manane mein hi dosti ka maza hai. Roothi dost ko manayo, #TumAisiKyunHo sunayo, sung by #SameerKhan.  #FriendsBhiFamilyHain #SoorajBarjatya #AbhishekDixit #PritKamani #SimranSharma #AnshumanMalhotra #TusharPandey @rajshrifilms #HumChaar @inoxmovies

A post shared by Hum Chaar (@humchaarfilm) on

View this post on Instagram

#Repost @pritkamani • • • • • A massive thank you for this welcome and giving so much love to this bunch of newcomers. I feel blessed, and I promise to work hard and make you smile until my last breath. Only 18 days to go!!!! 15.02.2019 #humchaar

A post shared by Hum Chaar (@humchaarfilm) on

View this post on Instagram

#Repost @pritkamani • • • • • Yup, you can wear happiness. Apni pehli film ka T-shirt. #friendsbhifamilyhain #humchaar 15th Feb!

A post shared by Hum Chaar (@humchaarfilm) on

View this post on Instagram

#Repost @simran.sharma30 • • • • • #Throwingitback to the very beginning of the beautiful and crazy journey that was the shoot of #HumChaar. Sharing this picture clicked as we rehearsed for the very first time on a shoot location in Mathura that holds a very special place in my heart, one I’ll cherish the memories made at for a long time to come.. ✨ #nostalgia #memories #mathura #shootmemories

Advertisement

A post shared by Hum Chaar (@humchaarfilm) on

फिल्म इस आइडिया के इर्द गिर्द घूमेगी कि दोस्त ही फैमिली है, खासकर उस वक्त में जब हम इसकी सबसे कम उम्मीद कर रहे होते हैं. फिल्म की कास्ट की घोषणा राजश्री प्रोडक्शन्स ने पिछले साल अपने ट्विटर अकाउंट पर की थी. इस फिल्म का ट्रेलर 14 जनवरी को रिलीज़ हुआ था. ये राजश्री प्रोडक्शन्स की 58वीं फिल्म है.

सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ कई फ़िल्में की हैं. राजश्री प्रोडक्शन्स ने नदिया के पार, सारांश, अंखियों के झरोखों से, दोस्ती और विवाह जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है. राजश्री प्रोडक्शन्स की आखिरी फिल्म प्रेम रत्न धन पायो थी. इसमें सलमान खान और सोनम कपूर दिखे थे. ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी.

Advertisement
Advertisement