क्लासिक फिल्मों के राजश्री प्रोडक्शन्स की एक अलग पहचान रही है. इस बैनर से एक से बढ़कर एक क्लासिक, पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्में बनी हैं. राजश्री प्रोडक्शन को नए सितारों की लॉन्चिंग के लिए भी जाना जाता है. अब ये प्रोडक्शन चार नए कलाकारों को लॉन्च करने जा रहा है. फिल्म का टाइटल है 'हम चार फ्रेंड्स भी फैमिली भी.' रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये फिल्म 15 फरवरी को रिलीज़ होगी.
प्रीत कमानी, सिमरन शर्मा, अंशुमन मल्होत्रा और तुषार पांडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. सूरज बड़जात्या इस बार 'हम चार फ्रेंड्स भी फैमिली भी' के रूप में दोस्ती पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं. बड़जात्या ने आईएएनएस से कहा, "1947 से राजश्री ने अपने दरवाजे सिनेमा के लिए खोले हैं, कई नए चेहरों ने भारतीय सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है. हम इस बात को लेकर बेहद गौरव महसूस करते हैं कि राजश्री प्रोडक्शन्स कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स, म्यूज़िक कंपोज़र्स और सिंगर्स के लिए सबसे पहला प्लेटफॉर्म रहा है."
नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म इस आइडिया के इर्द गिर्द घूमेगी कि दोस्त ही फैमिली है, खासकर उस वक्त में जब हम इसकी सबसे कम उम्मीद कर रहे होते हैं. फिल्म की कास्ट की घोषणा राजश्री प्रोडक्शन्स ने पिछले साल अपने ट्विटर अकाउंट पर की थी. इस फिल्म का ट्रेलर 14 जनवरी को रिलीज़ हुआ था. ये राजश्री प्रोडक्शन्स की 58वीं फिल्म है.
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ कई फ़िल्में की हैं. राजश्री प्रोडक्शन्स ने नदिया के पार, सारांश, अंखियों के झरोखों से, दोस्ती और विवाह जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है. राजश्री प्रोडक्शन्स की आखिरी फिल्म प्रेम रत्न धन पायो थी. इसमें सलमान खान और सोनम कपूर दिखे थे. ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी.