डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो 3' जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी की इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म में सुभाष घई की 1983 की फिल्म 'हीरो' का रीमेक है.
खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर निखिल आडवाणी, सुभाष घई और सलमान खान के साथ मिलकर रिलीज करेंगे. हर कोई इस जोड़ी को साथ देखना चाहता है लेकिन फिल्म के निर्माता नहीं चाहते कि वे ट्रेलर लॉन्च पर नजर आएं. सलमान खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी दिलचस्पी ले रहे है और हर चीज एकदम परफेक्ट चाहते हैं. फिल्म के मार्केटिंग प्लान के तहत अतिया और सूरज को प्रचार से दूर रखा जाएगा.