एक्टेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'हीरो' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत जा रहे सूरज पंचोली को एक क्यूट नाम दिया है. फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर देखने के बाद सोनाक्षी ने ये नाम ट्वीट किया था.
फिल्म 'हीरो' को निखिल आडवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आथिया शेट्टी और सूरज पंचोली लीड रोल में हैं. दोनो स्टार किड्स को सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं.
सलमान के साथ फिल्म 'दबंग' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर पसंद आया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोनाक्षी ने सूरज की तारीफ करते हुए उन्हें नया नाम 'भोला' दिया.
New age hero @soorajpancholi9 !! Trailer looking good eh... mr. Bhola! All the best :) https://t.co/SxbnWWwbnz
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) July 22, 2015
इस ट्विटर के जवाब में सूरज पंचोली ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सोनाक्षी को धन्यवाद दिया.
Hahhaha!!.. Thank u so much @sonakshisinha ❤️❤️❤️😊😊🙏🙏 https://t.co/okNUJMZRom
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) July 22, 2015