फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सूरज पंचोली का मानना है कि उनकी हिरोइन अतिया शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफी मदद की है.
सूरज ने पूछने पर बताया, 'फिल्म इंडस्ट्री में अतिया ने सबसे ज्यादा मदद की है, क्योंकि इन्हीं की वजह से मैं इस फिल्म में हीरो हूं.'
इस पर अतिया ने कहा, 'उन्होंने मजाक किया है. सूरज सभी लड़कियों के लिए मजाकिया और शरारती हैं, सूरज ने सेट पर मुझे परेशान किया और बहुत मजाक किया. वह हॉट और अद्भुत कलाकार हैं.'
निखिल आडवाणी डायरेक्टेड फिल्म 'हीरो' 1983 में इसी नाम से सुभाष घई द्वारा डायरेक्टेड फिल्म की रीमेक है. फिल्म 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: IANS