scorecardresearch
 

जिया सुसाइड केस पर बोले सूरज पंचोली, कहा सीने में दफन है मेरा दर्द

साल 2013 में जिया खान के सुसाइड के बाद से ही सूरज पंचोली खबरों में हैं. सूरज को इस मामले में 30 दिन की जेल भी हुई थी.

Advertisement
X
सूरज पंचोली
सूरज पंचोली

एक्ट्रेस जिया खान के साल 2013 में सुसाइड केस के बाद से ही सूरज पंचोली खबरों में हैं. सूरज को इस मामले में 30 दिन की जेल भी हुई थी. सूरज अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं.

Advertisement

सीने में दफन है मेरा दर्द
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि व्यक्ति के तौर पर मुझमें कुछ बदलाव आया है. मैं वही सूरज हूं जो 3 साल पहले था. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वह मेरे सीने में दफन है.' जिया खान के सुसाइड केस के बारे में सूरज ने कहा, 'मामला अभी कोर्ट में है, मैं कोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा.'

नहीं चाहता था सलमान खान मेरी वजह से परेशान हों
सूरज की फिल्म 'हीरो' जल्द ही रिलीज होने वाली है. सूरज का करियर बनाने में सलमान खान काफी मदद कर रहे हैं. सूरज की मां जरीना वहाब ने सलमान को इसके लिए धन्यवाद दिया था. सूरज ने इंडिया टुडे को बताया, 'मैं सलमान को अपनी समस्याओं के बारे में नहीं बताना चाहता था क्योंकि वह एक बिजी आदमी हैं उनके पास ढेर सारे काम होते हैं. जब मैं मुश्किल में था तो उस समय मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था जिसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी.'

Advertisement

असफल होने के लिए तैयार हूं
सूरज ने आगे बताया, 'जिया के केस से मुझे बहुत कुछ सुनने को मिला जिसने मुझे अंदर से स्ट्रॉन्ग बना दिया है. अब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में भी असफल होने के लिए तैयार हूं.' फिल्म 'हीरो' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रो पड़े सूरज ने बताया कि उनका रोने का संबंध केस से नहीं था वह बस सलमान के लिए प्यार दिखाना चाहते थे. फिल्म 'हीरो' 11 सितम्बर को रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement