scorecardresearch
 

सुशांत केस: बीजेपी नेता के बयान पर सूरज पंचोली बोले- बेवजह घसीटा जा रहा मेरा नाम

सूरज पंचोली ने इस मामले में बात करते हुए कहा,' मुझे इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है. बेहतर होगा कि मैं इस मामले में कुछ ना बोलूं. उन्हें जो करना है वो कर सकते हैं.'

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली
सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ-साथ एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनका मर्डर हुआ है. इसके अलावा दिशा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि दिशा ने भी सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनका मर्डर किया गया है. इस मामले में अब सूरज पंचोली ने बयान दिया है.

सूरज पंचोली के अलावा डीनो मोरिया का भी लिया बीजेपी नेता ने नाम

सूरज पंचोली ने इस मामले में बात करते हुए कहा, 'मुझे इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है. बेहतर होगा कि मैं इस मामले में कुछ ना बोलूं. उन्हें जो करना है वो कर सकते हैं. शुक्रिया मेरा बयान लेने के लिए. अगर मेरे पास कुछ भी खास बात होगी तो मैं आपके पास जरूर आऊंगा.' बता दें कि नारायण राणे ने कहा था कि सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी और सुशांत सिंह राजपूत से घर पर कुछ दूर ही डीनो मोरिया का घर है. डीनो मोरिया के घर बहुत सारे मंत्री आते रहते हैं. 13 जून को उनके घर भी पार्टी थी. जिसके बाद सभी लोग डीनो मोरिया के घर से निकलकर सीधे सुशांत के घर गए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️ #GoneTooSoonBrother 💔

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

वही इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी थी. आदित्य ने कहा था, 'ये ओछी राजनीति है. लेकिन मैं धैर्य बनाए हुए हूं. लोग जल रहे हैं और ऐसा महाराष्ट्र सरकार की कामयाबी के चलते हो रहा है. कुछ लोग बेमतलब ठाकरे परिवार पर कीचड़ उछाल रहे हैं और ऐसा उनकी खीज और राजनीतिक नाकामयाबी के चलते हो रहा है. इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना इंसानियत के दामन पर दाग है. मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.'

Advertisement
Advertisement