एक्टर सूरज पंचोली फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी. उन्होंने मंगलवार को फिल्म के दो पोस्टर जारी किया. इससे पहले सूरज 2015 में फिल्म 'हीरो' में नजर आ चुके है. सूरज एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं.
सूरज ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "यह एक असाधारण यात्रा की शुरुआत की एक झलक! 'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होगी." एक पोस्टर में भगवान शिव की फोटो भी है. फिल्म को इरफान कमाल निर्देशित करेंगे. भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे मूवी को प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म से जुड़ी किसी और जानकारी का अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है.
Life is a journey with one perfect end... Satellite on, tension gone!! Connecting you all with #SatelliteShankar from 5th July 2019! 😊🙏🏼🙌🏽 @itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde #KrishanKumar @TSeries #IrfanKamal @Cine1Studios @akash_megha @SatelliteSMovie pic.twitter.com/B2TZM18SCF
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) January 8, 2019
Here’s a Glimpse of the beginning of an extraordinary journey!!#SatelliteShankar releasing 5th July 2019!@itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde #KrishanKumar @TSeries #IrfanKamal @Cine1Studios @akash_megha @SatelliteSMovie pic.twitter.com/447gnbjgCq
— Sooraj Pancholi (@Sooraj9pancholi) January 8, 2019
बता दें कि सूरज पंचोली कुछ वक्त पहले ही ट्विटर पर वापस लौटे हैं. ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया था, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है. आप लोगों को बहुत याद किया." सूरज ने साल 2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी. जब कंगना ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज की डेब्यू फिल्म हीरो थी. इस फिल्म में आथिया शेट्टी उनके अपोजिट रोल में थी. अथिया की भी ये डेब्यू फिल्म थी. इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फैंस को फिल्म खास पसंद नहीं आई थी.