आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने फिल्म 'हीरो' के बाद एक और फिल्म साईन कर ली है. यह एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म होगी.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक सूरज पंचोली ने प्रोड्यूसर डायरेक्टर 'कुमार मंगत पाठक ' की एक फिल्म को साईन किया है. कुमार मंगत की फिल्म एक रोमांटिक एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए अभी किसी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली भी एक उम्दा एक्टर रहे हैं और सलमान खान के काफी करीब भी हैं. सलमान ने सूरज और अतिया शेट्टी को अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' के साथ लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म 'हीरो' को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.