सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म 'हीरो' को लेकर खासा उत्साहित हैं और उसके लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 'हीरो' के प्रमोशन के लिए फिल्म के मेकर्स ने विशाल रूप से शहरों की सूची तैयार की है जहां का दौरा वो करेंगे.
दिलचस्प बात ये हैं कि सूरज अपने प्रमोशन की शुरुवात उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर से करेंगे. कोणार्क सूर्य मंदिर जाने के लिए सूरज ने फिल्म की टीम से खुद अनुरोध किया है. दरअसल, वे सूर्य देव के बहुत बड़े भक्त हैं और चाहते हैं कि उनके प्रमोशन की शुरुवात उनके आशिर्वाद से ही हो.
सूरज 21 अगस्त की रात में वहां पहुंच कर अगली सुबह सूर्योदय के वक्त वहां मौजूद रहकर मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं.
कोणार्क के बाद सूरज अहमदाबाद , जयपुर, पंजाब, बनारस और भी कई शहरों दौरा करेंगे. बाकी शहरों में अथिया शेट्टी भी सूरज का साथ देंगी.
फिल्म 'हीरो' के साथ सूरज और अथिया बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और ये 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.