फिल्म 'हीरो' में सूरज कौशिक नाम का किरदार निभा रहे एक्टर सूरज पंचोली ने अपनी पहली फिल्म में एक यादगार सीन किया है.
फिल्म 'हीरो' के एक सीन में सूरज ने अपने पापा आदित्य पंचोली के पैर छुए हैं. यह यादगार सीन इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसके पहले सूरज ने कभी अपने पापा के पैर नहीं छुए थे.
फिल्म 'हीरो' साल 1983 में आई सुभाष घई की फिल्म की रीमेक है जो इसी नाम से बनाई गई थी. फिल्म में आदित्य पंचोली ने पाशा का किरदार निभाया है. पहली हीरो में यह किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था.
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म 'हीरो' में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को भी ब्रेक मिला है. यह फिल्म इस साल 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है.