हाल ही में रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये एक बायोपिक फिल्म है, जो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. धीमी शुरुआत मिलने के बाद वीकेंड में फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है और इसकी कमाई में इजाफा हुआ है.
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म की ताजा कमाई की जानकारी साझा की है. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.20 की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को फिल्म ने अच्छी छलांग लगाते हुए 5.05 करोड़ इकट्ठा किए. रविवार को भी फिल्म ने लय बरकरार रखते हुए 5.60 करोड़ की कमाई की.
#Soorma has decent weekend... Considering the low start on Fri morning, the biz did escalate over the weekend, but the jump on Sun wasn't substantial enough... Maintaining the pace on weekdays is important... Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr, Sun 5.60 cr. Total: ₹ 13.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 16, 2018
संजू की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई है. 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के साथ संजू ने कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड मे भी शानदार कमाई का सिलसिला कायम रखा है और 21.46 करोड़ की कमाई की है. संजू की कुल कमाई 316.64 करोड़ हो गई है और फिल्म 350 करोड़ के तरफ बढ़ रही है.
#Sanju biz at a glance...
Week 1: ₹ 202.51 cr
Week 2: ₹ 92.67 cr
Weekend 3: ₹ 21.46 cr
Total: ₹ 316.64 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 16, 2018
सूरमा को लेकर लोगों में दो वजहों से एक्साइटमेंट बना हुआ है. एक तो दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग और दूसरा संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी. पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक फिल्मों का परचम लहरा रहा है.
BO: सूरमा की कमाई में इजाफा, 2 दिन में कमाए इतने करोड़
बता दें कि सूरमा को भारत में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सूरमा का बजट लगभग 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म अपनी लागत वसूल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.