scorecardresearch
 

सूरमा का मोशन पोस्टर OUT, स्पोर्ट्स गर्ल लुक में तापसी

सूरमा का नया मोशन पोस्टर जारी, तापसी पन्नू नए अंदाज में आईं नजर.

Advertisement
X
फिल्म 'सूरमा' में तापसी पन्नू
फिल्म 'सूरमा' में तापसी पन्नू

Advertisement

फिल्म 'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें तापसी नजर आ रही हैं. यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है.

संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' का POSTER जारी, लीड रोल में दिलजीत दोसांझ

इस फिल्म में एक्टर दिलजीत दोसांझ के कुछ पोस्टर जारी करने के बाद अब निमार्ताओं ने तापसी पन्नू का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म में तापसी का किरदार एक बेटी, एक खिलाड़ी और एक बहादुर लड़की का है. फिल्म के इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'खेल के लिए मेरा न मरने वाले प्यार...हरप्रीत उर्फ प्रीत से मिलिए, जो सीमाओं से परे जाने में यकीन करती है. 13 जुलाई को उसकी कहानी जानिए..'सूरमा'.'

कृति-दिलजीत की बनी जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर

तापसी से पहले दिलजीत का भी इस फिल्म से लुक जारी किया गया था. इस पोस्टर में एक तरफ दिलजीत हॉकी खेलते हुए एग्रेसिव लुक में नजर आए. वहीं दूसरी जगह वह एक व्हीलचेयर पर उदास से बैठे दिखते हैं. पहले इस फिल्म को 29 जून 2018 में रिलीज करने की खबरें आईं थी लेकिन अब ये फिलम 13 जुलाई को रिलीज होगी.

A winner wins the game, here’s one who will win all your hearts! Revealing soon…#DontLetThisStoryPass @shaadalisahgal @sonypicsprodns @taapsee @Flicker_Singh @Iamangadbedi @IChitrangda @thecsfilms 🙏

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on

इस फिल्म में दिलजीत और तापसी पन्नू के अलावा चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement