जानलेवा कोरोना वायरस के खौफ से बॉलीवुड से लेकर बाजार तक सब कुछ प्रभावित हुआ है. लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं और सरकार की तरफ से आए नए आदेशों के बाद अब जिम और क्लब भी बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखने वाले सेलेब्स खुद को फिट रखने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह अपनी घर के टेरेस पर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में बताया है कि कैसे लोग घर पर रहते हुए भी सिर्फ 20 मिनट देकर खुद को फिट और हैप्पी रख सकते हैं. पहले वीडियो में कटरीना स्कॉट्स करती नजर आ रही हैं. पुशअप्स से लेकर माउंटेन क्लाइंबर तक वह वीडियो में अपनी ट्रेनर के साथ कई सारी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. कटरीना के इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
इन वीडियोज पर पब्लिक के रिएक्शन्स की बात करें तो फैन्स ने कमेंट बॉक्स में कटरीना से सुरक्षित रहने की बात कही है. बता दें कि कोरोना के चलते अब तक तमाम फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है. तमाम इवेंट्स को कैंसिल किया गया है और सेलेब्स ज्यादातर वक्त मास्क लगाकर घूमते नजर आ रहे हैं. कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दी गई है.
एक्ट्रेस की प्राइवेट तस्वीरें पोस्ट करने पर कास्टिंग डायरेक्टर गिरफ्तार
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड में भी हाहाकार, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान
सूर्यवंशी में ये होगा कटरीना का रोल
सूर्यवंशी में कटरीना फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. वह एक डॉक्टर का किरदार निभाती नजर आएंगी. अक्षय कुमार इसमें मेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वह एटीएस चीफ की भूमिका में होंगे. फिल्म की कहानी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स को थोड़ा और आगे ले जाएगा. रोहित के कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार पहली बार कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की गेस्ट अपीयरेंस होगी. फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट था लेकिन अब फिल्म की रिलीज रोकने के बाद देखना है कि इसे दोबारा कब रिलीज किया जाएगा.