scorecardresearch
 

जल्द ही फ्लोर पर आएगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी इस बात का खुलासा कर दिया गया है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस बारे में बताया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू होने वाली है
अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू होने वाली है

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए साल 2019 काफी बिजी होने वाला है. एक के बाद एक उन्हें फिल्मों की शूटिंग करनी है. उनकी फिल्म केसरी पहले ही रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी इस बात का खुलासा हो गया है.

रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- ''हम फिल्म की शूटिंग मई में शुरू कर देंगे. फिल्म की रिलीज के पहले ये करीब एक साल की जर्नी होगी. हालांकि फिल्म में फीमेल लीड कौन करने जा रहा है इसका खुलासा नहीं हुआ है. मगर हम इस बात का खुलासा 2-3 दिनों में कर देंगे.''

View this post on Instagram

Advertisement

A Bullet for a Bullet...he’s not alone...#sooryavanshi @akshaykumar @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #capeofgoodfilms

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

इसके अलावा उन्होंने एक और प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया- ''मैं एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज प्रोड्यूस कर रहा हूं. इस सीरीज की शूटिंग 2020 जनवरी से शुरू होगी. इसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा. इसलिए इसमें अभी समय लग रहा है. इसकी कहानी पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है. 

सूर्यवंशी का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. इसमें सिंघम से अजय देवगन और सिम्बा से रणवीर सिंह के किरदार का कैमियो भी देखने को मिलेगा. 2018 में रिलीज हुई फिल्म सिम्बा में सूर्यवंशी के किरदार में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था. फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. सूर्यवंशी अगले साल 2020 के ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की टक्कर, सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह से होगी.

Advertisement
Advertisement