सलमान खान की ईद रिलीज फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. पिछले कई सालों से ईद पर रिलीज हुई फिल्में दबंग खान के लिए फायदे का सौदा साबित हुई हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इंशाअल्लाह 2020 में ईद पर रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन किसी तरह के बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदल दी है.
सिल्वर स्क्रीन पर दो बड़े सुपरस्टार्स की दो बड़ी फिल्मों के क्लैश से दोनों ही फिल्मों को नुकसान पहुंचता. सलमान खान तो ईद के खिलाड़ी हैं. इसलिए रोहित शेट्टी ने समझौता करते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला लिया है. रोहित शेट्टी के इस फैसले का सलमान खान ने आभार भी जताया है.
View this post on Instagram
सलमान खान ने ट्विटर पर रोहित शेट्टी संग अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''मैंने हमेशा रोहित शेट्टी को अपना छोटा भाई समझा और आज उन्होंने ये साबित कर दिया. सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 27 मार्च 2020 को आएगी.''
View this post on Instagram
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सलमान खान और रोहित शेट्टी की तस्वीर साझा कर लिखा- ''अल्टीमेट खिलाड़ी और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर 27 मार्च 2020 को सिनेमाहॉल में आ रहे हैं. सलमान खान को स्पेशल थैंक्स और प्यार.'' मालूम हो कि इंशाअल्लाह मेगा प्रोजेक्ट है. इस फिल्म से सालों बाद संजय लीला भंसाली और सलमान खान साथ आ रहे हैं. पहली बार सलमान खान की आलिया भट्ट संग जोड़ी बनेगी.
दूसरी तरफ सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर कॉप ड्रामा मूवी में अक्षय कुमार पुलिस अफसर के रोल में होंगे. अलग अलग जोनर की इन दोनों फिल्मों का लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. रोहित शेट्टी की इससे पहले रिलीज हुईं कॉप ड्रामा सिंघम और सिम्बा ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हैं.