scorecardresearch
 

'शूटआउट ऐट वडाला' में सोफी बनीं आइटम गर्ल

जहां इन दिनों फिल्मों में आइटम सांग के अस्तित्व को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में एकता कपूर की अगली फिल्म 'शूटआउट ऐट वडाला' में तीन आइटम सांग हैं, इसमें नई एंट्री सोफी चौधरी का आला रे आला है.

Advertisement
X

एकता कपूर को अपनी फिल्मों को हॉट बनाना बखूबी आता है. 'शूटआउट ऐट वडाला' को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है. पहले उन्होंने प्रिंयका चोपड़ा को बबली बदमाश बनाया, फिर इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोनी को देसी लुक दिलवाया और अब वे हॉट सोफी चौधरी से भी फिल्म में एक आइटम सांग आला रे आला करवा रही हैं.

Advertisement

सोफी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, 'सो एक्साइटेड अबाउट माइ आइटम सांग आला रे आला विद जॉन अब्राहम इन वन ऑफ द बिगेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर...'शूटआउट ऐट वडाला' (मैं साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'शूटआउट ऐट वडाला' में जॉन अब्राहम के साथ आला रे आला आइटम सांग को लेकर काफी एक्साइटेड हूं). लंबे समय से बॉलीवुड में कुछ सॉलिड काम करना चाह रही सोफी के लिए इसे एक अच्छा मौका भी माना जा रहा है.

जहां इन दिनों आइटम सांग को लेकर हर जगह कई तरह की बातें सामने आ रही हैं और सलमान खान की आने वाली फिल्म मेंटल में तो किसी आइटम सांग के न होने की बातें हो रही हैं, ऐसे में संजय गुप्ता के डायरेक्शन वाली शूटआउट ऐट वडाला में तीन-तीन आइटम सांग, लगता है गजब ढाने की तैयारी है

Advertisement
Advertisement