scorecardresearch
 

वेडिंग सीजन के लिए सोफी लाई हैं नया गाना...

सोफी ने इस वेडिंग सीजन के लिए अपना नया गाना 'सजन मैं नाचूंगी' रिलीज किया है.

Advertisement
X
सोफी चौधरी
सोफी चौधरी

Advertisement

सिंगर, राइटर, कम्पोजर, अदाकारा और मॉडल से सुरों की दुनिया में कदम रखने वाली सोफी चौधरी का मानना है कि वो अपनी को-स्टार्स के लिए एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा खतरा हैं.

साल 2000 में म्यूजिक बैंड से अपने करियर की पारी शुरू करने वाली सोफी इंटरटेनमेंट के लिहाज से एक कम्पलीट पैकेज हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि साल 2000 में 'संसारा' नाम का एक ऑल गर्ल्स बैंड आया था. इस बैंड के मेंबर्स भी आपको शायद ही याद होंगे.

ये बैंड ज्यादा दिन तो नहीं चल पाया लेकिन 16 साल से एक बैंड मेंबर की आवाज ने पॉप म्यूजिक की दुनिया में मजबूती ये अपना पैर जमाए रखा, अपनी धुनों से लोगों को वो आज भी झूमने पर मजबूर कर देती हैं. सोफी ने यूं तो कई हिट पॉप गाने दिए हैं लेकिन सोफी के 16 साल के लंबे करियर में उनको अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में ब्रेक नहीं मिल पाया है.

Advertisement

हाल ही में सोफी ने अपना नया गाना 'सजन मैं नाचूंगी' रिलीज किया है. एक खास मुलाकात में सोफी ने बताया, 'मैं एक मल्टीटास्कर हूं और मैं इस मामले में बिल्कुल दिखावा नहीं करूंगी. मैं एक्टिंग, सिंगिग और वीजेइंग एक साथ करती थी. मेरा पहला काम ऑडियन्स को इंटरटेन करना है. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो बहुत अच्छी सिंगर हैं.

शादी का सीजन बस शुरू होने वाला है. ऐसे में शादी की पार्टियों को ध्यान रखते हुए सोफी ने इस गाने को लॉन्च किया. खासतौर से दिल्ली में वेडिंग सीजन को कैश कराने के मकसद से सोफी ने इस गाने को दिल्ली में लॉन्च किया. 'सजन मैं नाचूंगी' गाना 1953 में आए क्लासिक गाने का मॉडिफाइड वर्जन है.

6 दशकों के बाद इस गाने को दर्शकों के सामने एक बार फिर पेश करना किसी चुनौती से कम नहीं था. सोफी ने बताया, 'ये गाना बिल्कुल अलग है, जो पुराना गाना है वो एक सैड सॉन्ग है. मेरा गाना एकदम यंग और पेपी है जिसमें ढोल बीट है. शादी में हम सब मस्ती करते हैं और इस गाने के जरिए मैं चाहती हूं लोग खूब मजे करें'.

सोफी का ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ऑडियन्स से मिले रिस्पॉन्स से सोफी भी खासी उत्साहित हैं. इतना ही नहीं उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले शादी के सीजन में ये गाना दिल्ली के पार्टी सर्किल में खूब पसंद किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement