सोफी चौधरी वापसी कर रही हैं. लेकिन एक्टिंग में नहीं बल्कि उन्होंने प्रीति जिंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस में एक सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. खास यह कि उनका यह सॉन्ग फ्रेंच में है.
31 वर्षीया सोफी बताती हैं, “प्रीति ने मुझे फ्रेंच एंबेसडर से बात करते सुना और अगले ही दिन फोन करके मुझे सॉन्ग की पेशकश कर दी.” इट्ज ऑल एबाउट द नाइट सॉन्ग के हिंदी हिस्से को सुनिधि चैहान ने गाया है जबकि फ्रेंच वे गा रही हैं.
वैसे सोफी अच्छा रोल मिलने पर ही फिल्मों में वापसी की बात कह रही हैं. फिलहाल देखें सॉन्ग क्या रंग लाता है और उनके सोए कॅरियर को जगा पाता है या नहीं.